बहादराबाद
राजकुमार
न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टियों के दौरान मुनाफा कमाने का था इरादा, हरिद्वार पुलिस ने फेरा पानी
बहादराबाद:-पुलिस नेचैकिंग के दौरान पतंजलि फ्लाईओवर शांतरशाह के पास एक व्यक्ति (रोहित) को मोटरसाइकिल विक्की पर टिन के संदूक के अंदर पांच पेटी अवैध शराब ले जाते हुए दबोचने में कामयाबी हासिल की।
पूछताछ के दौरान शराब तस्कर ने बताया कि वह शराब 31st दिसंबर पर हरिद्वार आने वाले पर्यटकों को बेचने और अधिक मुनाफा कमाने के लिए ले जा रहा था।
बरामद शराब व वाहन को कब्जे लेकर अभियुक्त रोहित को आबकारी अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया एवं थाना बहादराबाद में सबंधित धराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
पुलिस टीम-
1- SI खेमेंद्र गंगवार (प्रभारी चौकी शांतरशाह)
2- C. दिनेश चौहान 3- C. अंकित कुमार
