मेरठ / परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
परीक्षितगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के ओम शांति कन्या इंटर कॉलेज अमर सिंहपुर के प्रांगण में दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दूसरे दिन स्काउट और गाइड ने विद्यालय परिसर में तंबुओं का निर्माण किया द्वीतीय दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण कर किया गया।
ध्वजारोहण कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर सुशील चौधरी ने किया तथा स्काउट मास्टर सोनू कुमार के निर्देशन में विभिन्न प्रकार की गाठो को लगाना सिखाया गया ।
उसके बाद समस्त टोलियो ने तंबू निर्माण कर आकर्षक तंबू का नगर बसा दिया।
तंबू निर्माण में प्रथम स्थान मदर टेरेसा टोली को मिला द्वितीय स्थान पर सरोजिनी नायडू टोली तथा तीसरे स्थान पर रानी लक्ष्मीबाई व कल्पना चावला टोली रहे।
शिविर का निरीक्षण चेयरमैन डॉक्टर सुशील चौधरी प्रबंधक मुदीत त्यागी एवं प्रधानाचार्या सुनीता रानी ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। शिविर के आयोजन में रविता, रोहित, काजल चौधरी, बीना रानी, रविता सिंह, महेंद्र सिंह, अजीमा खान, नीरज शर्मा आदि का सहयोग रहा।