मेरठ / परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
परीक्षितगढ़ नगर की दुकानों से कपड़ा चोरी करने वाली दो महिला चोरों को थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
नगर पेट एरिया में भाजपा नेता आशुतोष बंसल की दुकान से महिलाओं ने कपड़ा चोरी किया था। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, इसके बाद उन्हें पकड़ा तो उनमें सूट बरामद हुए वहीं उक्त महिलाओं ने अन्य दुकानदारों से भी कपड़ा चोरी किया था, दो महिला मौके से फरार हो गई। जबकि दो महिला चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया था इस मामले में आशुतोष बंसल ने दोनों महिलाओं चंदा पत्नी बदलो तथा उमा पत्नी हरि सिंह निवासी मेरठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कोतवाल चमन प्रकाश शर्मा ने बताया कि दोनों महिलाओं से 2 चोरी किए हुए सूट बरामद किए हैं। उक्त महिलाए मेरठ से आकर यहां दुकानों में भीड़ में कपड़ा चोरी करती थी। दोनों महिला चोरों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
