मेरठ/ परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
परीक्षितगढ़ नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मेँ सामुदायिक सहभागिता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें चेयरमैन हिटलर त्यागी ने कहा कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक गतिविधियों को भी समय समय पर कराई जाए।
वही अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने महिला क्रिकेट टीम बनाने के लिए सुझाव दिया और कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। अब क्रिकेट में भी नाम रोशन करेंगी ।
वरिष्ठ प्रवक्ता पूजा रानी ने संगोष्ठी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला, शिक्षिका नूतन वर्मा ने अतिथितियों को विद्यालय में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया।
क्रीड़ा प्रभारी निशा सिंह ने बताया की वर्तमान में विद्यालय में जूड़ो प्रशिक्षण चल रहा है जो चार माह तक चलेगा।
डा गीता ने कहा अगर नगर पालिका की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी सप्ताह मेँ दो दिन भी कूड़ा उठा लेगी तो काफ़ी हद तक विद्यालय में स्वच्छता रहेगी।
प्रवक्ता अंकिता वरुण ने टाइल्स लगवाने का प्रस्ताव दिया।

डा भावना शर्मा, डा रश्मि ढाका ने कहा की कुछ मनचले छुट्टी के समय सडक पर छात्राओं को परेशान करने की नीयत से घूमते रहते हैं, तो पुलिस की व्यवस्था एव सुरक्षा की बात कही। सभी का छात्राओं की सुरक्षा, स्वच्छता व जागरूकता तीनों ही सुझावों पर जनमान्य प्रबुद्ध लोगो के द्वारा सहमति बनी और जल्द ही क्रियान्वयन का आश्वासन दिया गया।
अंत में वरिष्ठ प्रवक्ता पूजा रानी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया बैठक को सभासद कमलकांत सिंघल,हेमसिंह, भवानी सिंह, पूनम रुहेला ने भी सम्बोधित किया सभासद बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन हिटलर त्यागी, संचालन डॉ भावना शर्मा ने किया संगोष्ठी की व्यवस्था मेँ शिक्षिका अनीता बाम्बा, राहुल यादव,राकेश मोहन और प्रवीन कुमार का सहयोग रहा l
