मेरठ/ परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
परीक्षितगढ़ नगर में चल रहे परीक्षितगढ़ महोत्सव के अंतर्गत गान्धारी सरोवर प्रांगण आनन्द हॉस्पिटल और अखिल विद्या समिति द्वारा विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ अंकुर गुप्ता,डॉ अभिषेक सिंह,डॉ अंकुर गुप्ता, डॉ बिजेन्द्र भाटी, डॉ रविन्द्र सैनी ने 267 लोगों को चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी एवं इलाज किया

वही स्माईल ट्रेन के चिकित्सकों ने कटे फ़टे होंठ के 36 बच्चों को चिकित्सा प्रदान की जिनमें से 7 बच्चों को साथ साथ ऑपरेशन के लिए आनंद हॉस्पिटल ले जाया गया शिविर के प्रभारी अंकुर गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन पाँच पाँच लोगों का ऑपरेशन किया जायेगा हॉस्पिटल की तरफ से निःशुल्क किया जायेगा जिसका दो से तीन लाख तक का खर्च आनंद हॉस्पिटल स्वंम उठया
शिविर का शुभारंभ करते हुए चेयरमैन हिटलर त्यागी ने कहा कि चिकित्सा शिविर लगाकर जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचने के लिए आनंद हॉस्पिटल ने जो पहल की है अत्यंत सराहनीय हैं समाज सेवा के क्षेत्र में जो काम कर रही है जिसके द्वारा परीक्षितगढ़ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है एक महीने तक किसी आयोजन को करना परीक्षितगढ़ के लिए गर्व की बात है

समिति अध्यक्ष अध्यक्ष विष्णु अवतार रहेला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय-समय पर अखिल विद्या समिति ऐसे शिविर का आयोजन करती रहेगी जिससे जिस जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदान किया जा सके शिविर का संचालन डॉ समसुद्दीन ने किया इस अवसर पर छिद्दा सिंह त्यागी, संतराम सैनी ,अर्यन्त चौधरी, पूर्व सभासद अंशु मलिक सभासद हेमसिंह,कमलकांत सिंघल,पूनम रुहेला, स्वाति चौधरी,भगवती प्रजापति, कशिश अग्रवाल, माही, अनिल रुहेला, सुषमा रुहेला फौजी सुनील त्यागी आदि का सहयोग रहा
उत्तराखंड पुलिस की इंटरनेट नीति : अब वर्दी में नहीं बना सकेंगे रील तय की सोशल मीडिया पर मर्यादा

