खराब मौसम का असर रेलवे पर साफ देखा जा रहा है। घने कोहरे के कारण अधिकांश ट्रेनें घंटों लेट पहुंच रही हैं। इससे लोगों के महत्वपूर्ण कार्य छूट रहे हैं। जनवरी के 15 दिनों में मुरादाबाद मंडल के बड़े स्टेशनों से करीब पांच हजार टिकट रद्द हो चुके हैं।
आपको परीक्षा, इंटरव्यू या किसी अन्य जरूरी काम से दूसरे शहर जाना है तो ट्रेन से सफर करने से बचें। भीषण कोहरे के कारण ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। हर दिन हजारों यात्रियों का सफर इससे प्रभावित हो रहा है। सोमवार को सहरसा से आनंद विहार के बीच चलने वाली पुरबिया एक्सप्रेस 11 घंटे देर से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची।
इस ट्रेन को सुबह 8:40 बजे मुरादाबाद पहुंचना था, जबकि यह शाम 4 बजे पहुंची। इसी तरह डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस सात घंटे 10 मिनट लेट पहुंची। इस ट्रेन को सुबह 10:47 बजे मुरादाबाद पहुंचना था, लेकिन शाम 5:57 बजे पहुंची। एक यात्री डीआरएम को टैग कर एक्स (पहले ट्वीटर) पर पोस्ट किया कि ट्रेन लेट होने के कारण उसका इंटरव्यू छूट गया है।रेलवे ने इस पर खेद जताया, लेकिन कोहरे के कारण ट्रेनों को समय से चलाने में रेलवे सफलता हासिल नहीं कर पा रहा है। नतीजतन सैकड़ों यात्री हर दिन टिकट रद्द करा रहे हैं। जनवरी के 15 दिनों में मुरादाबाद मंडल के बड़े स्टेशन से करीब पांच हजार टिकट रद्द हो चुके हैं।सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह का कहना है कि कुछ ट्रेनें दूसरे मंडलों से लेट आ रही हैं। जबकि कुछ ट्रेनों का रैक देरी से गंतव्य पर पहुंच रहा है। इससे वापसी की यात्रा प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे की परिचालन टीम समयबद्ध संचालन का प्रयास कर रही है।
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम कितनी लेट
12208 काठगोदाम गरीबरथ एक्स. 3 घंटे 17 मिनट
12557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार सप्तक्रांति एक्स. 4 घंटे
12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्स. 1 घंटा 46 मिनट
12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्स. 6 घंटे 11 मिनट
20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्स. 7 घंटे 10 मिनट
15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्स. 11 घंटे
13258 आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्स. 3 घंटे 46 मिनट
14009 मोतिहारी-आनंद विहार चंपारण सत्याग्रह 7 घंटे 38 मिनट
12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्स. 2 घंटे
सियालदह, गंगा-सतलुज समेत बदले मार्ग से चलेंगी नौ ट्रेनें
लखनऊ मंडल के लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जाफराबाद रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग के कारण मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली नौ ट्रेनों का मार्ग बगला गया है।
दून, सियालदह एक्सप्रेस समेत ये सभी ट्रेनें 22 व 23 जनवरी को बदले मार्ग से चलेंगी। इसके कारण हजारों यात्रियों का सफर प्रभावित होगा।सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा के बीच चलने वाली (13009-10) दून एक्सप्रेस, 22 व 23 जनवरी को बनारस-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी। कोलकाता-जम्मूतवी के बीच चलने वाली (13151) सियालदह एक्सप्रेस 22 व 23 जनवरी को बनारस-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी।फिरोजपुर से धनबाद के बीच चलने वाली (13307-08) गंगा सतलुज एक्सप्रेस 22 व 23 जनवरी को बनारस-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी। (15623) भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 23 जनवरी को लखनऊ-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-बनारस होकर चलेगी।
(18103) टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 22 जनवरी को बनारस-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी।अजमेर से किशनगंज के बीच चलने वाली (15716) गरीब नवाज एक्सप्रेस 22 व 23 जनवरी को लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर होकर चलेगी। अमृतसर से जयनगर के बीच चलने वाली (14650) सरयू यमुना एक्सप्रेस 23 जनवरी को बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा होकर चलेगी।
