रुड़की।
अर्जुन धारीवाल
देर रात्रि फायर ब्रिगेड को कंट्रोल रूम से द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि होटल सेन्टर प्वाइंट के पास बिजली के खंभे में आग लगी है।
सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट चालक जसवंत राणा के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल पर पहुंच कर सर्वप्रथम बिजली विभाग के कर्मियों से संपर्क कर लाइट कटवा कर हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका।
आग पास ही स्थित आवासीय भवनों दुकानों होटलों के लिए भी खतरा बन सकती थी।
फायर सर्विस की सतर्कता एवं तत्काल की गई कार्रवाई से एक बहुत बड़ी जन धन क्षति होने से बचा लिया गया है। घटना स्थल पर गई टीम में चालक जसवंत राणा,फायरमैन हरिश्चंद्र राणा और फायरमैन विपिन सैनी शामिल रहे।
