देशभर के साथ-साथ ये जानलेवा कोरोना वायरस बॉलीवुड सितारों के बीच भी तेजी से फैल रहा है। बॉलीवुड स्टार्स आये दिन इसकी चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, आशुतोष राणा जैसे सितारे कोरोना की गिरफ्त में आये। वहीं अब आशुतोष राणा की बीवी और एक्ट्रेस रेणुका सहाने भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इतना ही नहीं उनके साथ उनके बच्चे भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। हैरान कर देने वाली बात ये है की उन्होंने एक हफ्ते पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज भी ली थी लेकिन इसके बावजूद भी वो कोरोना की चपेट में आ गई ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रेणुका शहाणे और उनके दोनो बेटे शौर्यमान और सत्येंद्र का भी कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है।
सभी ने अपने आप को घर में आइसोलेट कर लिया है और पूरी सावधानी बरत रहे हैं।

बता दें कि 14 अप्रैल को मशहूर और दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर शेयर की थी । एक हफ्ते पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज भी ली थी लेकिन इसके बावजूद भी वो कोरोना की चपेट में आ गए ।कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी खुद आशुतोष राणा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की।
बता दें आशुतोष राणा ने अपनी पत्नी रेणुका शहाणे के साथ 6 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी । वही आशुतोष के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हे आखरी बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म पगलैट में देखा गया था ।
अभी तक फिल्म जगत की कई हस्तियां कोविड-19 टीका लगवा चुकी हैं। इनमें रोनित रॉय, विवेक ओबेरॉय, मलाइका अरोड़ा अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, जया बच्चन, एश्वर्य राय, सलमान खान, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, जीतेंद्र आदि प्रमुख नाम हैं जो टीके की पहली खुराक ले चुके हैं।
