मेरठ/ परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
परीक्षितगढ़ नगर में चल रहे परीक्षितगढ़ महोत्सव में हर शाम जय श्री राम कार्यक्रम में मवाना बस स्टैंड पर स्थित भगवान राम के मंदिर में श्री राम भजन संध्या का 16 वा आयोजन किया गया।
जिसमें कृष्ण गोपाल शर्मा, संजय शर्मा,कपिल यादव, निशान्त गर्ग ने एक् से एक भजन गाये।
देर रात तक चले भजन संध्या में भक्तों और श्रद्धालुओं ने खूब आनन्द लिया ।
समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बताया कि समिति द्वारा 21 जनवरी तक भगवान राम का गुणगान जारी रहेगा।
जिसमे हनुमान चालीसा, सुन्दर काण्ड, अखण्ड रामायण आदि आयोजन किये जा रहे हैं।
वहीं 22 जनवरी को नगर के महादेव मन्दिर से विशाल रथ यात्रा निकाली जाएगी जो मवाना स्टैण्ड, किठौर बस स्टैण्ड, भगतसिंह चौक, मुख्य बाजार होती हुईं महादेव मंदिर पर संम्पन्न होगी।
कार्यक्रम में भरत अग्रवाल,रेखा अग्रवाल, माही, कशिश, अनिता गर्ग, मोहित आदि का सहयोग रहा।