नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यकम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत कृपाल कन्या हाई सेकेण्डरी स्कूल शिवालिक नगर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी विवेकानन्द जी की 161वीं जयंती के उपलक्ष्य पर स्वामी जी के विचारों को प्रदर्शित किया गया।

 

कार्यक्रम में कॉलेज के 35 छात्र छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया, कार्यकम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल चंद्र ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि स्वामी जी युवाओं के प्रेरणास्रोत एंव मार्गदर्शक रहे हम सभी को उनके द्वारा दिये गये विचारो का अनुसरण करना चाहिए।
 

कार्यकम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रबन्धक दिनेश शर्मा ने किया, चित्रकला प्रतियोगिता में काजल सिह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार पीयूश द्वितीय स्थान पर एंव कु. काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजेताओं को कॉलेज के प्रधानाचार्य रजंना शर्मा ने स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।

कार्यकम में बहुउदय लोक सेवा सस्थान के अध्यक्ष मनोज पाल ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा छात्रों को मेरा भारत में स्वयंसेवक के रूप् में राष्ट निर्माण में सहयोग की अपील की।

कार्यकम में मधु चौहान, इंदु चौहान, शिखा, कोमल शर्मा, मुस्कान, अमृता बढोला आदि उपस्थित थें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *