हरिद्वार
अयोध्या में रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते उत्तराखण्ड में 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। आबकारी आयुक्त ने यह आदेश किये हैं।

आबकारी आयुक्त के आदेश के अनुपालन मे जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गबर्याल ने कहा “मै आदेश पारित करता हू दिनांक 22/01/2024 को जनपद हरिद्वार की की सभी देशी विदेशी मदिरा और बीयर के थोक एवं फुटकर बिक्री की दुकानें, बार एवं डिपार्टमेंटल स्टोर आदि मदिरा उपभोग से संबंधित समस्त अनुज्ञापन कार्य दिवस अवधि तक बन्द रहेंगे। इस बन्दी के लिए लाइसेंसधारी किसी प्रतिकर या दावे का हकदार नहीं होगा। कृपया तदनुसार अनुपालन कराना सुनिश्चित करें”।
धीराज सिंह गबर्याल
(जिला मजिस्ट्रेट )
हरिद्वार
