मेरठ/ मवाना

संवाददाता विवेक त्यागी

मवाना इंटरनेशनल एकाडेमी में नेताजी सुभाष चंद बोस की स्मृति में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नेताजी को भावभीनी श्रंद्वाजिली अपर्ति की गयी और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष विकास रस्तौगी, सचिव डा0 असलम एडवोकेट, प्रधानाचार्य श्रीमति राधिका रस्तौगी एवं सलाहाकार एसडी शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा एवं नेताजी सुभाष चंद बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अपर्ति करके की। क्षेत्र के प्रमुख संगीत के प्रमुख कलाकार संदीप शर्मा, इसरार अंसारी, आसू, असलम अंसारी, कुमारी गुलफशा, ताहिर, नजमुदीन अंसारी ने तराने पेश किये और देश के ज्ञान एवं अज्ञात शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को याद किया।

 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषक इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य नरेश पाल सिंह, समाजसेवी युसूफ कुरैशी ने अपने अलग-अलग सम्बोधनों में नेताजी को याद किया और देश की आजादी से जुडे किस्से सुनाकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

सचिव डा0 असलम एडवोकेट, लोकतंत्र रक्षक सैनानी विनोद कुमार कामिल ने अलग-अलग सम्बोधनों में कहा कि नेताजी की कुर्बानियों के चलते ही देश आजाद हो सका और आजाद हिन्द फौज के माध्यम से ही देश एवं विदेशों में आजादी के संघर्ष को तेज किया। इस मोके पर रियाजूदीन मलिक, राजेन्द्र चौहान अटोरा, गुलफाम कुरैशी, सभासद रब नवाज, शहजाद फरीदी, नईम अहमद एडवोकेट, फरहाज एडवोकेट, महमूद शेख पूर्व सभासद, इरमनसी, कुलदीप चौधरी, रोशन, शाहनवाज ठेकेदार, शादाब आलम, डा0 एमए बाबू आदि मौजूद रहे। संचालन समाजसेवी इस्लाम मलिक ने किया।

प्राण प्रतिष्ठा: कुछ ही देर में अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी, जानिए उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *