मेरठ / परीक्षितगढ़

संवाददाता विवेक त्यागी

परीक्षितगढ़ थाना किठौर क्षेत्र में बदमाशों की गाड़ी पलटने से एक बदमाश की मौत व तीन के पकड़े जाने पर एसएसपी ने कोतवाल परीक्षितगढ़ को उनकी बहादुरी के लिए फोन पर बधाई दी है।

ग्राम जई थाना भावनपुर से बदमाश गाड़ी में तार चोरी कर ले जा रहे थे जिसकी सूचना भावनपुर पुलिस ने परीक्षितगढ़ पुलिस को दी ।

परीक्षितगढ़ कोतवाल चमन प्रकाश शर्मा गस्त पर थे तभी उन्होंने बदमाशों की गाड़ी का पीछा शुरू कर दिया जिसमें बदमाश किठौर थाना सीमा में पहुंच गए।  मगर कोतवाल चमन प्रकाश शर्मा उनके पीछे लगे रहे घेरा बंदी होते देख बदमाश बौखला गए तथा उनकी पिकअप गाड़ी रजवाहे में पलट गई जिसमें एक बदमाश की मौके पर मौत हो गई तथा तीन बदमाशों को परीक्षितगढ़ पुलिस ने दबोच लिया और मौके पर किठौर पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया।

घटना फ्लेस होने पर एसएसपी ने इस कार्य के लिए परीक्षितगढ़ कोतवाल चमन प्रकाश शर्मा को फोन पर बधाई दी है। 

इससे पुलिस के हौसले और बुलंद हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *