मेरठ:

चार नाबालिग छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। इससे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्राओं को बरामद कर लिया।

 

मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नंगलाताशी गांव से बुधवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में चार नाबालिग छात्राएं लापता हो गईं। छात्राओं के लापता होने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद परिजन व ग्रामीणों ने छात्राओं की तलाश शुरू कर दी। वहीं परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। छात्राओं के परिजनों का रोकर बुरा हाल है।

परिजनों ने बताया कि एक छात्राएं अपने साथ मोबाइल लेकर गई हैं। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा के मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया। वहीं पुलिस को छात्राओं की लोकेशन मेरठ में मिली। पुलिस ने छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है।

सरधना रोड स्थित नंगलाताशी गांव निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह पुताई का काम करता है। बुधवार शाम उनकी दोनों नाबालिग बेटियां घर के पास खेल रही थीं। जिनके साथ पड़ोस की ही दो अन्य छात्राएं भी थीं। जब देर शाम तक छात्राएं वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने लापता छात्राओं की तलाश शुरू की। ग्राामीणों ने हाईवे से लेकर जंगल तक छात्राओं की छानबीन की। मगर छात्राओं का सुराग नही लग सका।

वहीं छात्राओं के लापता होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों का रोकर बुरा हाल हो गया। इसके बाद पीड़ित परिजन थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। लापता छात्राओं की उम्र लगभग 13 वर्ष है। नाबालिग छात्राओं के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आनन-फानन छात्राओं की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। हालांकि पुलिस को सीसीटीवी कैमरों से छात्राओं का कोई सुराग मिला।

पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक छात्रा अपने साथ मोबाइल लेकर गई है। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा के मोबाइल को सर्विलांस पर लगवा दिया। कुछ देर बार पुलिस को छात्राओं की लोकेशन मेरठ मिली। पुलिस छात्राओं की तलाश में जुट गई। बताया गया कि पुलिस ने चारों नाबालिक छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस चारों छात्राओं को लेकर थाने आ गई।

कंकरखेड़ा थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि लापता छात्राओं की लोकेशन मेरठ मिली थी। अब चारों छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *