आगरा में युवती शादीशुदा युवक पर मर मिटी। फेसबुक पर मिले और नजदीकियां बढ़ीं तो सारी हदें पार कर गए। फोन पर युवक की पत्नी ने ऐसे वीडियो देखे कि उसके होश उड़ गए। वह पीड़िता को परेशान करने लगी।

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवती की दोस्ती फेसबुक पर एक युवक से हो गई। दोनों में जान पहचान बढ़ी तो आसपास के रहने वाले ही निकले। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। कुछ ही समय में वह एक-दूसरे के करीब आ गए। नजदीकियां बढ़ीं तो फिर सारी हदें पार कर गए। इस दौरान प्रेमी ने युवती को फोटो, वीडियो बना लिए। बात बढ़ी तो युवक के घरवालों तो पता चल गई।

इस पर उसकी पत्नी और घरवालों ने मिलकर युवती को फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद उसे नीचा दिखाने लगे। पीड़िता ने थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पत्नी को लग गई भनक
बताते चलें कि युवती बसई अरेला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। जबकि, युवक विक्रम सिंह फतेहाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है। फेसबुक पर दोनों में इश्क हुआ। इसके बाद वह मिलने लगे। मिलने के फोटो, वीडियो युवक के मोबाइल में थे। इसकी भनक विक्रम की पत्नी शकुंतला को लग गई।

सोशल मीडिया पर शेयर कर दी फोटो वीडियो
एक दिन विक्रम अपनी ससुराल नदौता डोकी गया था। यहां उसकी पत्नी शकुंतला और भाई राजेश, जय प्रकाश, बबलू ने उससे फोन छीन लिया। फोन से फोटो, वीडियो निकालकर पेन ड्राइव में सेव कर लिए। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए। युवती को धमकी दी। उससे रुपये की डिमांड करने लगे। बदनामी के डर से युवती ने 15 हजार रुपये उन्हें दिए। इसके बाद बी उन्होंन युवती को जाति सूचक गालियां दी।

टूट गया युवती का रिश्ता
सोशल मीडिया पर हुई बदनामी से दो बार युवती का रिश्ता भी टूट गया। इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। आजिज आकर वह थाने पहुंची। पुलिस को बताया कि उक्त दबंग लोग लगातार उसे परेशान कर रहे हैं। उनके पास अभी भी फोटो और वीडियो मौजूद हैं। उन्हें डिलीट नहीं किया है।

नहीं कर पा रही पढ़ाई
बताया कि मानसिक रूप से परेशान रहने की वजह से वह पढ़ाई भी नहीं कर पा रही है। ना ही घर से निकल पा रही है। कैद होकर रह गई है। पीड़िता ने सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, धमकी देने, आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *