राजकुमार
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक नरेश तनवार के नेतृत्व में मोहल्ला कसावांन, चौहनान, हज्जावन ,सोनिया बस्ती, दुर्गा चौक के सामने सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में वैधानिक कार्यवाही की गई है
सभी व्यापारियों को उचित हिदायत दी गई है की भविष्य में दुकानों के सामने सड़क पर अतिक्रमण / कब्जा करके यातायात बाधित न करें जिससे आम जनता को आने जाने में समस्या हो।