एडीएम से मिला वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन का प्रतिनिधिमंडल।
वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को अपर जिलाधिकारी पीएल शाह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि हरिद्वार-रुड़की रोड स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक दंपती का उत्पीड़न किया जा रहा है।
एडीएम ने मामले का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि उक्त सोसाइटी से फ्लैट खरीदकर अधिकतर वरिष्ठ नागरिक दंपती निवास कर रहे हैं, लेकिन अनैतिक रूप से समिति बनाकर कुछ व्यक्ति फ्लैट निवासियों का आर्थिक, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं।
सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद नवीनीकरण नहीं कराया है। कुछ लोग अवैध समिति बनाकर सोसाइटी पर कब्जा जमाए बैठे हैं।
हाईकोर्ट ने चुनाव कराने का आदेश दिया है। इसलिए प्रशासन अपनी देखरेख में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराए।
एपीएन सक्सेना, अरुण अग्रवाल ने कहा कि मेंटेनेंस खर्च भी बढ़ाकर वसूला जा रहा है। बिजली बिल का सोसाइटी पर करोड़ों रुपये बकाया है। जबकि, यहां रहने वाले लोगों से बिजली का पैसा प्रति माह यूनिट रेट से भी अधिक वसूला जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने समस्या का समाधान कराने और निष्पक्ष-पारदर्शी चुनाव कराने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान सत्यदेव वशिष्ठ, विकास अग्रवाल, वीके कंसल, कर्मवीर शर्मा आदि मौजूद रहे।