रिपोर्ट नवाब मलिक
थाना पथरी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था घूमते हुए पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो चाकू बरामद हुए।
मुखबिर की सूचना पर हेड कांस्टेबल शिवराज, कांस्टेबल आदेश चौहान ,रविंद्र बिष्ट ने जोगीवाला से संदिग्ध अवस्था मे घूमते हुए दो युवको को रुकने को इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया । युवको के पास से एक-एक चैक अवैध चाकू बरामद हुआ।
पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के नाम विकास पुत्र सुशील, मन्नवर पुत्र खिजर हयात निवासी गण ग्राम धनपुरा है। दोनों के पास से दो अवैध चाकू बरामद हुए हैं दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
