बिजनौर में युवती की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए।
बताया गया कि मृतका ने जींस और टीशर्ट पहन रखी थी।बिजनौर जनपद में बिजौरी तिराहे के निकट कॉलोनी क्षेत्र में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती से मिली डायरी से परिजनों के बारे में पता लगने के बावजूद देर शाम तक परिजनों ने युवती पहचान करने में मदद नहीं की।
हरिद्वार मार्ग पर अदब सिटी कॉलोनी से लगभग डेढ़ सौ मीटर के फासले पर एक युवती का शव बच्चों ने देखा। शव के ऊपर घास पड़ी थी। युवती का शव मिलने की सूचना पर सीओ देश दीपक सिंह, थाना प्रभारी राजेंद्र पुंडीर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव दो से तीन दिन पुराना होने की पुष्टि की।
युवती के मुंह और सिर पर लगे चोटों के गंभीर निशान से उसकी हत्या कर शव फेंके जाने का अनुमान है। युवती आसमानी जींस और जैकेट, लाल टीशर्ट, स्पोटर्स जूते पहने हुए थे।
एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी की। युवती से मिली एक डायरी के मोबाइल नंबर पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया। प्रथम दृष्टया युवती के किरतपुर के मोहल्ला काजियान निवासी वैशाली (22) होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने युवती के किरतपुर, नजीबाबाद रहने वाले निकट संबंधियों से उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने देर शाम तक युवती के वैशाली होने की पुष्टि नहीं की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्रथम दृष्टया युवती के संबंध में जो जानकारी मिली है, उसकी पुष्टि कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। युवती की हत्या के खुलासे के लिए भी पुलिस टीम लगाई गई है।
– देश दीपक सिंह, सीओ