हरिद्वार: उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार में अंतराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनने की घोषणा की, हरिद्वार प्रेमनगर आश्रम में इसी सिलसिले में हरिद्वार जिलाधिकारी और तहसीलदार से बैठक की।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार और उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार यँहा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित करने पर विचार कर रही है, उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हरिद्वार में 5 किलोमीटर लंबी और अढ़ाई किलोमीटर चौड़ी हवाई पट्टी के लिए जमीन की उपलब्धता के विषय मे अधिकारियों से बैठक की,
उन्होंने आगे कहा कि हरिद्वार में गंगा दर्शनों के लिए देश विदेश से भारी संख्या में सैलानी और तीर्थ यात्री आते है उनका सीधा आवागमन हो इसलिए बड़े बी 777 जैसे बड़े विमान उड़ान भर सकें ऐसे एयरपोर्ट के निर्माण हेतु जमीन की तलाश हरिद्वार में शुरू कर दी गयी है।
