आज दिनांक 09.02.2021 को चेतक कर्मचारी गण का0 313 भरत नेगी व का0 851 वीरेन्द्र सिंह को एक बच्चा सतीकुंड कनखल पर घूमता हुआ मिला। जिससे चेतक कर्म0गण द्वारा पूछताछ की गयी तो बच्चे ने अपना नाम अंश पुत्र अशोक निवासी- जगजीतपुर उम्र लगभग 7 वर्ष बताया, लेकिन बच्चा अपने घर का पता नहीं बता पाया। जिस पर चेतक कर्म.गण द्वारा बच्चे को थाना कनखल पर लाया गया। थाना कनखल पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत व म.उ.नि. अनिता शर्मा द्वारा बच्चे से नियमानुसार पूछताछ की गयी। जिस पर बच्चे द्वारा अपने पिता का जगजीतपुर अड्डे पर टैंट वाले के यहां काम करना बताया गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा तत्काल बच्चे के परिजनों से सम्पर्क किया गया और बच्चे को उसकी माता पायल सैनी पत्नी अशोक कुमार निवासी- जगजीतपुर अड्डा थाना कनखल हरिद्वार के सुपुर्द किया गया। श्रीमती पायल सैनी द्वारा को सकुशल बरामद कराने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।