भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि चंद्रमोहन कौशिक ने चमोली में ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा हाइड्रो प्रोजेक्ट मैं हुए नुकसान एवं जनहानि को उत्तराखंड की भयंकर त्रासदी बताते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया!
उन्होंने कहा कि 2013 में केदारनाथ में आई भयानक आपदा के बाद चमोली में ग्लेशियर के टूटने से जो अब जनहानि हुई है यह उत्तराखंड के लिए एक बड़ी त्रासदी है जिसकी भरपाई मुश्किल होगी! उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार पूरी तत्परता एवं जी जान से बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी हुई है! उन्होंने कहा कि 2013 की त्रासदी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने रवि चोपड़ा और चतुर्वेदी कमेटी बनाई थी जिसमें उत्तराखंड के विकास को लेकर खास बातें कही गई थी! जिसमें कहा गया था कि उत्तराखंड के पहाड़ नए एवं कमजोर हैं जिनमें अक्सर भूस्खलन होता रहता है और यहां के ग्लेशियर की उम्र का पता तो वैज्ञानिक लगा सकते हैं परंतु उसके गिरने की पूर्व तारीख नहीं बता सकते !जिस कारण उत्तराखंड में विकास के साथ-साथ यहां की भौगोलिक परिस्थिति को भी ध्यान में रखा जाना अति आवश्यक है!
( कृष्णा उपाध्याय )