हरिद्वार
बड़कोट ग्रामसभा के दुजियावाला में शाम करीब चार बजे जंगल से निकलकर एक बारहसिंघा आबादी क्षेत्र में घुस गया। कुत्तों के पीछे पड़ने पर एक घंटे तक बारहसिंघा गांव में इधर से उधर दौड़ता रहा।
सूचना मिलने पर बड़कोट वन रेंज की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जाल डालकर बाराहसिंघा को पकड़ने का काफी प्रयास किया। पकड़ में नहीं आने पर उसे जंगल की तरफ खदेड़ा गया। वन कर्मियों ने संभावना जताई कि बारहसिंघा पानी की तलाश में आबादी में घुसा होगा। वहीं, बड़कोट वन रेंज की टीम ने गश्त के दौरान जंगल से सियार के डेढ़ माह के बच्चे को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया है। जिसका रेंज ऑफिस में इलाज किया जा रहा है। रेंजर डीएस असवाल ने कहा कि सियार के बच्चे को किसी वन्य जीव ने घायल किया है। वन्यजीवों की प्यास बुझाने को तालाबों में भरवाया जा रहा पानीबड़कोट वन रेंज में जंगलों में बनाए गए तालाबों में वन्यजीवों की प्यास बुझाने को पानी भरवाया जा रहा है। रेंजर असवाल ने बताया कि भीषण गर्मी में वन्यजीव आबादी की ओर आ जाते हैं। जिस कारण जंगलों में तालाब बनवाकर टैंकरों से पानी भरवाया जा रहा है।
