सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 26 अप्रैल को एक ईमेल मिला था, जिसमें दावा किया गया था कि कोलकाता समेत देश के चार अलग-अलग हवाईअड्डों पर बम लगाए गए हैं।

सुरक्षा विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब हवाईअड्डों पर बम लगाने के धमकी भरा ईमेल मिला। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 26 अप्रैल को एक ईमेल मिला था जिसमें दावा किया गया था कि कोलकाता समेत देश के चार अलग-अलग हवाईअड्डों पर बम लगाए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि हवाईअड्डा परिसरों की जांच की गई। जांच के बाद पता चला कि धमकी मात्र अफवाह थी।

ईमेल का सोर्स ढूंढ रही पुलिस:-
बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के हवाई अड्डा खंड की पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या सागर ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (एनएससीबीआईए) की सुरक्षा एजेंसियों ने खोज अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि व्यापक तलाशी अभियान चलाने के बाद सुरक्षाकर्मी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि धमकी एक अफवाह थी। अधिकारियों ने बताया कि ईमेल के स्रोत और भेजने वाले का पता लगाने के लिए हवाई अड्डा अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और बिधाननगर पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं। सागर ने कहा कि हम ईमेल के स्रोत का पता लगाने की जांच में जुटे हैं। हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब इस तरह की धमकी किसी एयरपोर्ट को मिली है। कुछ दिन पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाईअड्डा को भी परमाणु बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिस रामेश्वरम कैफे का जिक्र किया गया था, उस धमाके को एक मार्च को बंगलूरू में अंजाम दिया गया था। इसके आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *