कनखल थाना क्षेत्र का मामला, दो भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कनखल थाना क्षेत्र में दुकान बेचने के नाम पर लाखों रुपये की रकम हड़पने का मामला सामने आया है। पैसे वापस मांगने पर गाली-गलौज करते हुए हत्या कर देने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार विजय कुमार गर्ग निवासी 6-A केशव कुंज पुरम निकट हरी गिरी आश्रम दक्ष रोड कनखल ने शिकायत दी। बताया कि उसे जानकारी मिली थी कि एक दुकान प्रवीण मित्तल निवासी बिच्छू वाली हवेली पहाड़ी बाजार कनखल बेचना चाहते हैं। इसके बाद प्रवीण मित्तल और उसके भाई आशुतोष मित्तल ने उससे मुलाकात की। प्रवीण मित्तल ने बताया, दुकान अखाड़े की पगड़ी की है, इसलिए पगड़ी की रकम उसे देनी है। अखाड़े से ट्रांसफर का खर्च वहीं देना होगा। हर महीने एक हजार प्रतिमाह किराया देना होगा। 31 अगस्त 2022 को 15.50 लाख में सौदा हो गया। करीब ढाई लाख देकर तहसील में एक एग्रीमेंट कराया। इसके बाद छह जून तक अलग-अलग किश्तों में बैंक खाते से करीब साढ़े आठ लाख रुपये ट्रांसफर किए। दुकान अपने नाम ट्रांसफर करने के लिए कहा तो अखाड़े के महंत के बाहर होने की बात कही। इसके बाद फिर लगातार टाल-मटोल करते रहे।
आरोप है कि उसे बाद में मालूम हुआ कि प्रवीण मित्तल और आशुतोष मित्तल ने दुकान का एग्रीमेंट किसी अन्य व्यक्ति के साथ कर दिया है। बीती तीन अप्रैल को दोनों से मिलने गया और पैसे वापस मांगे। तब दोनों ने गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी। थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।