स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) देहरादून ने स्मैक तस्करी के आरोप में डोईवाला क्षेत्र की महिला को गिरफ्तार किया है। महिला से 259 ग्राम स्मैक और 99 हजार रुपये नकद धनराशि बरामद की गई। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक महिला स्मैक ले कर आ रही है। इस पर टीम ने कुड़कावाला डोईवाला में संदिग्ध रूप से घूम रही महिला को रोका। तलाशी में महिला के बैग से 259 ग्राम स्मैक और 99 हजार रुपये बरामद हुए। महिला की पहचान ताहिरा खातून उर्फ छोटी निवासी नई बस्ती कुड़कावाला डोईवाला के रूप में हुई। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने यह स्मैक बरेली निवासी जकरुद्दीन से दो लाख रुपये में खरीदी है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। महिला के संपर्क में और कितने लोग थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।