जनपद उतरकाशी अंतर्गत ग्राम पंचायत तुल्याडा integrated farming वैष्णवी कृषि फार्म में आजकल तुल्याडा गाँव के प्रगतिशील कृषक बालक राम नौटियाल उत्तराखंड अवार्ड से सम्मानित प्रगतिशील किसान के द्वारा स्ट्रॉबेरी की खेती अनार की खेती फूलों की खेती की जा रही है जिसका उत्पादन आजकल काफी मात्रा में हो रहा है स्थानीय बाजार चिन्यारलीसौड से लेकर उत्तरकाशी देहरादून चण्डीगढ़ तक डिमांड बढ़ रही है इससे प्रगतिशील युवा किसान अच्छा खासा घर का गुजारा चल रहा हैं वर्ष 2018 से बालक राम नौटियाल अपने पिता श्री रोशन लाल नौटियाल जी के प्रेरणा स्रोत पढाई के साथ साथ बचपन से कृषि बागवानी करते थे लेकिन आज सात वर्षो वर्षो से जनपद मे बढते पलायन पर जनपद उत्तरकाशी के हजारों किसानो को कृषि बागवानी जैसे अनेक उत्पादन के क्षेत्र में कभी युवा किसान बालकराम इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं युवा किसान को उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा 9 सितंबर 2023 को देहरादून में उत्तराखंड अवार्ड से सम्मानित किया गया था अगर सरकार ऐसे युवाओं को छोटे-मोटे धन राशि से प्रोत्साहन करें तो काफी उत्तराखंड का पलायन रुक सकता है और युवाओं को बाहरी राज्यों के नौकरी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा यही मेरी उत्तराखंड सरकार से अपील है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *