पर्यटक सीजन के नाम पर यातायात नगर पुलिस चौकी की ओर से ट्रांसपोर्टर नगर के तीनों गेट बंद करने पर उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ ने खासा आक्रोश व्यक्त किया है। पर्यटक सीजन के नाम पर यातायात नगर पुलिस चौकी की ओर से ट्रांसपोर्टर नगर के तीनों गेट बंद करने पर उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ ने खासा आक्रोश व्यक्त किया है। महासंघ पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि शनिवार रात यातायात नगर स्थित चौकी पुलिस ने यातायात नगर के तीनों गेटों को बगैर बंद कर दिया। इसके चलते ट्रक खड़े रह गए और उनमें लदा कच्चा माल खराब हो गया।  मांग उठाई कि भविष्य में महासंघ को संज्ञान में लिए बिना गेट बंद करने जैसी कार्रवाई न की जाए। उन्होंने गेट नंबर तीन में नियमित रूप से यातायात पुलिस के जवान की तैनाती कराने और यातायात नगर में स्थित सार्वजनिक शौचालय की दशा में सुधार की मांग उठाई। सिटी मजिस्ट्रेट ने समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया। मिलने वालों में महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी, महासचिव उमेश पांडे, संयोजक दयाकिशन शर्मा, देवभूमि व्यापार मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा, वीरेंद्र सिंह आदि थे।  वहीं, ट्रांसपोर्ट व्यापारी एसोसिएशन की मांग पर विधायक सुमित हृदयेश ने रानीबाग में कैंटर अग्निकांड मामले में पीड़ित व्यापारी प्रकाश बिष्ट को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी। विधायक से मिलने वालों में अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी, महामंत्री प्रदीप सब्बरवाल, चंद्रशेखर पांडे, खीमानंद शर्मा, जसपाल मालदार आदि रहे। इधर महामंत्री सब्बरवाल ने बताया कि भविष्य में कोई भी दुर्घटना होने पर ट्रांसपोर्टर किसी भी कीमत में भुगतान नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *