हरिद्वार
रिपोर्ट- स्नेहा
हरिद्वार से नजीबाबाद की तरफ तेजी से जा रही कार क्विड नंबर UP12 BS 2117
कांगड़ी में स्थित प्रेम भोजनालय के पास अचानक उक्त वाहन में आग लग गई जिसमें बैठे ड्राइवर अमन कुमार पुत्र श्री रामकृष्ण निवासी ग्राम कुर्बालियन , थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर हाल रोशनाबाद हरिद्वार तुरंत बाहर निकलकर अपने आप को बचाया । पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त वाहन की आग को फायर स्टीगविंशर से बुझाया गया । वाहन में अमन कुमार अकेले बैठे थे जिनके द्वारा बताया गया कि चंडी चौक के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी जिसका तेजी से पीछा करते हुए वह यहां तक पहुंचे थे , अत्यधिक गर्मी और गाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण आग लगना प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है।
वाहन को साइड लगा दिया है, कोई जनहानि नहीं है। मौके पर शांति व्यवस्था है।
