हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विवि में चल रही परीक्षाओं के दौरान गुरुदत्त छात्रावास में शुक्रवार रात करीब चार घंटे बिजली न आने से छात्र भड़क गए। उन्होंने आधी रात में ही कुलसचिव के आवास का घेराव कर लिया। छात्रों ने कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए। कुलसचिव ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया। शुक्रवार रात में लगभग नौ बजे बिजली गुल होने से छात्रावास में अंधेरा छा गया। काफी देर बाद भी जब बिजली नहीं आई तो छात्रों ने कर्मचारियों से जनरेटर को चलवाने का प्रयास किया, ताकि वह परीक्षाओं के दौरान अपनी पढ़ाई करते रहें, लेकिन छात्रों को छात्रावास में एक भी कर्मचारी नहीं मिला। काफी प्रयास के बाद भी जनरेटर शुरू नहीं हुआ तो छात्रों ने हंगामा कर दिया और कुलसचिव आवास पर पहुंच गए। शोर सुनकर कुलसचिव डाॅ. सुनील कुमार बाहर आए। उन्होंने छात्रों की समस्याओं को सुना। कुलसिचव ने बताया कि छात्रावास में बिजली न होने की समस्या लेकर रात छात्र उनके पास आए थे। जिसे दूर करा दिया गया है। छात्रों की ओर से कर्मचारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच भी की जाएगी।
