हरिद्वार/श्यामपुर: श्यामपुर थाना क्षेत्र में ताले तोड़कर घर के अंदर से जेवरात और नकदी चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्ता कर लिया है। मुख्य आरोपी एक हफ्ते पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था और आते ही दोस्तों के साथ मिलकर चोरी कर डाली। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार 28 मई को ज्योति वर्मा निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर ने शिकायत दी थी कि 24 मई को दिन में चोर उनके घर में घुसे और कमरों के ताले तोड़कर अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर तिरछा पुल कांगड़ी के पास चेकिंग शुरू की गई। चंडीघाट से नहर पटरी की तरफ आ रही बाइक पर सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया, मगर तीनों भागने लगे। पीछा करने पर बाइक नीचे गिर गई, जिसके बाद तीनों को पकड़ लिया गया। एसओ ने बताया कि आरोपी दानिश कटारपुर थाना पथरी, जावेद निवासी कटारपुर थाना पथरी, शोएब निवासी ग्राम भिक्कमपुर थाना लक्सर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तीनों चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली। उनकी निशानदेही पर नौ अंगुठियां, नांक लोंग, एक मोबाइल, 14000 की नकदी, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई। बताया कि आरोपी दानिश सात दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *