मुरादाबाद पुलिस लाइन में देहरादून के रहने वाले दरोगा मृत पाए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। इसके बाद परिजन उनका शव लेकर पैतृक गांव के तरफ रवाना हो गए।  पुलिस लाइन में तैनात दरोगा वहीद हसन का शव कमरे में बिस्तर पर मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिस कारण विसरा सुरक्षित रखा गया है। उत्तराखंड के देहरादून जनपद के सहसपुर थाना क्षेत्र के केदारवाला गांव निवासी वहीद हसन (54) यूपी पुलिस में जनवरी 1989 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। इसके बाद वह पदोन्नत होकर दरोगा बन गए थे। वर्तमान में वहीद हसन मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात थे। वह पुलिस लाइन में ही सरकारी आवास में अकेले ही रहते थे। उनकी ड्यूटी भी पुलिस लाइन में ही चल रही थी। आरआई रकम सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम तक उन्होंने ड्यूटी की थी, लेकिन बुधवार को वह ड्यूटी पर नहीं आए। पुलिस कर्मियों को उनके आवास पर भेजा गया। उनका शव बिस्तर पर पड़ा था। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बुधवार रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित रखा गया है। पुलिस लाइन में एसएसपी हेमराज मीना, एसपी देहात संदीप कुमार मीना, एएसपी अमरेंदर सिंह, सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर, आरआई रकम सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों ने वहीद हसन के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें अंतिम सलामी दी। इसके बाद परिजन उनका शव लेकर देहरादून चले गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *