रुड़की: शृंगार सामग्री बेचने वाले एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी पत्नी से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। हालांकि रंगदारी लेने से पहले ही आरोपित अपह्रत व्यक्ति को रुड़की क्षेत्र में उतारकर भाग गए। पुलिस के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुरी इलाके में नरेश कुमार परिवार के साथ रहते हैं। वह शृंगार सामग्री बेचते हैं। शुक्रवार की शाम वह टहलने के लिए घर से निकले थे। वीआइपी डामकोठी के पास पहुंचने पर उन्हें दो युवक मिले और बातचीत शुरू कर दी। आरोप है कि इसी दौरान एक कार उनके पास आकर रुकी और युवकों ने उन्हें कार के अंदर खींच लिया। कार में तीन अन्य युवक सवार थे। इसके बाद तीनों ने उनके मोबाइल से पत्नी पूनम को फोन किया और छोड़ने की एवज में पांच लाख की रकम मांगी। पैसे उन्होंने आनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही। लेकिन, पूनम ने पैसे न होने की बात कही। इस पर वह पहले तीन लाख और बाद में 30 हजार रुपये लेने पर राजी हो गए। हालांकि पूनम के 30 हजार रुपये भी न होने की बात कही तो वह नरेश कुमार को मोहम्मदपुर मोहनपुरा रुड़की में कार से उतारकर भाग गए। इसके बाद नरेश ने फोन कर पत्नी को सूचना दी और दोनों कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।