कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र की निवासी काजल भावना संतोष निलेश्वर समेत कई महिलाएं एकत्र होकर शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से मुलाकात करते हुए महिलाओं ने बताया कि जगजीतपुर निवासी एक सर्राफा कारोबारी की पत्नी ने उनसे 20 लाख की रकम ली थी। उन्हें भरोसा दिलाया था कि उसे सोना खरीदने के लिए रकम की आवश्यकता है सोना बेचकर होने वाले मुनाफे में से उन्हें भी हिस्सा दिया जाएगा। कनखल क्षेत्र में एक सर्राफा कारोबारी की पत्नी आस-पास की महिलाओं से 20 लाख की रकम हड़प कर फरार हो गई। पीड़ित महिलाओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। महिलाओं का आरोप है कि सर्राफा कारोबारी उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। दूसरी तरफ, सर्राफा कारोबारी ने अपनी पत्नी की गुमशुगदी दर्ज कराई है। एसएसपी ने पुलिस को पूरे मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए है। पुलिस के मुताबिक, कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र की निवासी काजल, भावना, संतोष, निलेश्वर समेत कई महिलाएं एकत्र होकर शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से मुलाकात करते हुए महिलाओं ने बताया कि जगजीतपुर निवासी एक सर्राफा कारोबारी की पत्नी ने उनसे 20 लाख की रकम ली थी। आरोप है कि उन्हें भरोसा दिलाया था कि उसे सोना खरीदने के लिए रकम की आवश्यकता है, जिसके बाद सोना बेचकर होने वाले मुनाफे में से उन्हें भी हिस्सा दिया जाएगा। आरोप है कि रकम देने के बाद उन्हें मुनाफे के साथ एक जनवरी को रकम लौटा देने का भरोसा दिलाया गया। आरोप है कि समय गुजरने के साथ-साथ उनके साथ टालमटोल की जाती रही और जब वह सर्राफा कारोबारी के घर पहुंची। तब उल्टा उनके साथ गाली-गलौच की गई। धमकी दी गई कि उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा देगा। दूसरी तरफ, सर्राफा कारोबारी ने एक व्यक्ति पर पत्नी के साथ मिलकर रकम हड़पने का आरोप लगाते हुए उनके दिल्ली में होने की बात कही। उसने कनखल थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी भी दर्ज कराई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कनखल थाने की पुलिस को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए है।
