हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों में से एक मंडी सीट भी है। सबकी निगाहें इसी सीट पर बनी हुई थीं। भाजपा प्रत्‍याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कांग्रेस प्रत्‍याशी विक्रमादित्‍य सिंह (Vikramaditya Singh) को भारी मतों से हराया है। कंगना रनौत को अब जीत की ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। बता दें कि कंगना के समर्थन में कई स्टार प्रचारक मंडी पहुंचे थे। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी ने बाजी मार ली है। बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने भारी मतों से यहां जीत हासिल की है।

मंडी लोकसभा सीट हिमाचल प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट है। इस बार मंडी से 10 प्रत्‍याशी मैदान में उतरे थे। प्रमुख रूप से कंगना और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य के बीच बराबरी की टक्कर देखी जा रही थी। शुरुआती रूझान से ही कंगना दो हजार वोटों से आगे चल रही थीं और धीरे-धीरे ये अंतर काफी बड़ा होता गया।कांग्रेस से विक्रमादित्‍य सिंह, बहुजन समाज पार्टी से प्रकाश चन्द भारद्वाज, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी से नरेन्द कुमार, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से विनय कुमार, हिमाचल जनता पार्टी से महेश कुमार सैनी और निर्दलीय दिनेश कुमार भाटी, सुभाष मोहन स्नेही, राखी गुप्ता और आशुतोष महंत चुनावी मैदान में उतरे थे।

2019 में इन प्रत्‍याशियों ने आजमाई थी अपनी किस्‍मत

2019 के आम चुनाव में सबसे अधिक 17 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी। भाजपा से रामस्वरूप शर्मा, कांग्रेस से आश्रय शर्मा, माकपा से दलीप कुमार कैंथ, बसपा से शेष राम, स्‍वाभिमान पार्टी से करतार चंद, पीपुल्‍स पार्टी ऑफ इंडिया से खेम चंद, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्‍लॉक से चंद्रमणी, राष्‍ट्रीय आजाद मंच से मेहर सिंह, आंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया से राजेंद्र सूर्यवंशी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से शिव लाल ठाकुर और सात प्रत्‍याशी निर्दलीय थे।

2021 में हुआ था उपचुनाव

वहीं भाजपा उम्‍मीदवार रामस्वरूप शर्मा ने इस सीट पर अपनी जीत दर्ज करवाई थी, लेकिन 2021 में उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे। जिसमें प्रदेश कांग्रेस की अध्‍यक्ष प्रतीभा सिंह के खाते में मंडी लोकसभा सीट आ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *