चंपावत: प्रेमी का किसी और से अफेयर होने का शक होने पर प्रेमी जोड़े के बीच विवाद हो गया। प्रेमिका को अपने प्रेमी युवक के किसी दूसरी लड़की के साथ अफेयर होने का शक था। इस बात को लेकर दोनों में तीखी बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर प्रेमिका ने अपने हाथ पर ब्लेड चली दी। तैश में आकर उसके प्रेमी ने अपने हाथ में ब्लेड चला दी। दोनों के हाथ से खून बहने लगा। इस बीच प्रेमी ने 112 डायल नंबर पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी जोड़े को अपने संग कोतवाली ले आयी। इसके बाद दोनों के स्वजन भी कोतवाली बुलाए गए। इस दौरान युवक वहां युवती के स्वजन से गाली गलौज करने लगा। इस पर पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार चंपावत चौकी निवासी 19 वर्षीय युवक का मुड़ियानी निवासी किशोरी से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार को दोनों एक-दूसरे से मिले । कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय के मुताबिक प्रेमी युगल ने आपसी विवाद के बाद अपने हाथों की नस काटने का प्रयास किया। हालांकि अस्पताल ले जाने जैसी स्थिति नहीं रही। दोनों के स्वजन को बुलाकर काउंसिलिंग की गई है।