काठापीर मेले की अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
लक्सर एसडीएम कार्यालय जाकर प्रार्थना पत्र दिया
रिपोर्ट नवाब मलिक
हरिद्वार पथरी क्षेत्र के हजरत शाह शहीद उर्फ काठा पीर की दरगाह पथरी जंगल में स्थित है। जहां प्रतिवर्ष सालाना उर्स में होने वाली अव्यवस्थाओं के संबंध लक्सर एसडीएम कार्यालय पर जाकर ज्ञापन देकर निवेदन किया है कि दिनांक 19 जून से 23 जून तक हजरत शाह शहीद उर्फ काठा पीर का सालाना उर्स होने जा रहा है। इस उर्स में पूरे हिन्दुस्तान से हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई लाखों अकीदतमंद दरगाह पर आते हैं। उर्स के वक्त अकीदतमंदों को अव्यवस्थाओं के कारण काफी परेशानी होती है। जिस कारण उर्स मे आने वाले जायरिनों से वाहन पार्किंग शुल्क के नाम पर मनमाना धन वसूला जाता है।मेले में आये दुकानदारों से वसूल की जाने वाली तय बाजारी शुल्क की सूची प्रदर्शित करायी जाये।पवित्र दरगाह स्थल पर सर्कस के नाम पर डांस अश्लीलता नहीं होनी चाहिए।उर्स में वाहन चोरी सट्टे बाजी व छेड़छाड़ एव की घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जाये। होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। लक्सर एसडीएम कार्यालय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वीरेंद्र दत्त शर्मा को मोहम्मद सलीम सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व उप प्रधान सलीम, शकील उर्फ मुंशी, गब्बर सिंह पव्वार, साजिद अंसारी प्रधान प्रतिनिधि नसीरपुरकलाँ ने प्रार्थना पत्र दिया।