हरिद्वार श्यामपुर गांव की रहने वाली मनीषा चौहान: लंदन और बेल्जियम में खेलकर लौटीं भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि वह ओलंपिक में देश को पदक दिलाएंगी। इसके लिए जितना पसीना बहाना पड़े, बहाएंगे। श्यामपुर गांव की रहने वाली मनीषा चौहान का भारतीय महिला हॉकी टीम में चयन हुआ है। वह भारतीय टीम के साथ एफआईएच परो लीग में खेलने के गई थीं। लीग में भारत, बेल्जियम, अर्जेंटीना, जर्मीनी और ग्रेट ब्रिटेन की टीम शामिल थी। भारतीय टीम के दो-दो मैच चारों टीम के साथ हुए। इसमें चार मैच लंदन और चार मैच बेल्जियम में भारतीय टीम की ओर से खेले गए। मनीषा चौहान ने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर की शुरूआत अर्जेटीना के साथ खेलकर की। हालांकि, भारतीय टीम कोई भी मैच नहीं खेल सकी। मनीषा चौहान भी गोल दागने में सफल नहीं हो सकी, लेकिन टीम और मनीषा चौहान का प्रदर्शन अच्छा रहा। मंगलवार को घर पहुंची मनीषा चौहान ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।  ग्रामीणों ने मनीषा का फूलमाला, ढोल, नगाड़ों से अपनी हॉकी खिलाड़ी का स्वागत किया। कहा कि मैं एक दिन गांव और देश का नाम रोशन जरूर करूंगी। देश के लिए मेडल लेकर आऊंगी। मनीषा ने कहा कि पहले अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर मुझे बड़ा डर लगा, लेकिन मैंने सोचा कि मुझे बहुत मुश्किल से पहला मौका मिला है, इसलिए, मेहनत लग्न के साथ खेली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *