उधमसिंहनगर किच्छा: बदनीयती से महिला ने नाबालिग को युवक के साथ कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद वह स्वयं बोरिंग पर नहाने चली गई। बेटी का पिता शक होने पर वहां पहुंच गया। जिससे आरोपित अपनी गलत हरकत में सफल नहीं हो पाया। पुलिस में शिकायत मिलने पर सहयोग करने वाली महिला सहित युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने में शिकायत में कहा कि शांति देवी पत्नी संजीव निवासी वार्ड नंबर दो सौनेरा, सुभाषनगर बंगाली कालोनी आजादनगर किच्छा ने शुक्रवार दोपहर अपने बच्चे को उसके घर भेजकर उसकी 13 वर्षीय पुत्री अपने घर बुलवाया। परिचित होने के कारण उसने विश्वास कर अपनी बेटी को भेज दिया। शांति देवी ने अपने पड़ोस में रहने वाले अंकित पुत्र राधेश्याम को भी अपने घर बुलवा कर उसकी बेटी के साथ एक कमरे में बदनीयती से बंद कर दिया। उसके बाद वह दोनों को बंद कमरे में छोड़ कर स्वयं बोरिंग पर नहाने चली गई। इसी दौरान लड़की का पिता घर आया और पुत्री को घर में न देख कर जब उसके बारे में पूछा तो मां ने बताया कि बेटी शांति देवी के घर गई है। उसके पति को यह सब नागवार गुजरा और वह अपनी बेटी को बुलाने शांति देवी के घर चलाा गया। वहां पहुंचने पर अपनी बेटी के साथ खिड़की से अंकित को कमरे में नग्न अवस्था में देखा तो उसके होश उड़ गए। उसके पति सही समय पर वहां नही पहुंचते तो उसकी बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती थी। उसी दौरान शांति देवी के भी आ जाने पर उससे चाबी लेकर ताला खोलकर अपनी पुत्री को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।