लक्सर
पुलिस चौकी लंढौरा में खड़ी जेसीबी गेल बिझोली गांव में अवैध रूप से मिट्टी का खनन करते एक जेसीबी और दो ट्राली समेत ट्रैक्टर को पुलिस ने सीज किया है। पुलिस ने कहा मिट्टी के अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझोली गांव के पास जमीन से ब्रहस्पतिवार रात कुछ लोग जेसीबी से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर में भर रहे थे।कई दिनों से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा था। किसी ग्रामीण ने उच्चधिकारी को इसकी सूचना दे दी।उनके निर्देश पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर खुदाई कर रही जेसीबी और मिट्टी से भरी दो ट्रालियों को ट्रैक्टरों समेत पकड़ लिया।उप निरीक्षक नितेश शर्मा ने बताया कि मिट्टी का अवैध रूप से खनन करने पर जेसीबी और दोनों ट्रैक्टरों को सीज किया गया है। खनन और विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।
लंढौरा चौकी प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की लंढौरा चौकी के प्रभारी ने एक दिन पहले भी अवैध मिट्टी खनन में दो ट्रैक्टर सीज कर दिए थे।
