नैनीताल: होटल में मर्डर की सूचना पर पहुची पुलिस को भी एक झलक ऐसा ही लगा कि बैड पर शव पड़ा है। मगर कमरे के भीतर जाकर चादर हटाया तो नीचे तकियों से शव की आकृति बनी मिली। फिलहाल पुलिस ने कमरे में ठहरे पर्यटकों का फोन सर्विलांस में लगाकर उनसे संपर्क में जुटी हुई है। मगर घटना से करीब डेढ़ घंटे पुलिस को फजीहत झेलनी पड़ी।

शहर के मल्लीताल क्षेत्र में होटल के कमरे के भीतर शव पड़ा होने की सूचना से हड़कंप पहुंच गया। होटल संचालक ने मर्डर की आशंका जताते हुए पुलिस को भी बुला लिया। जानकारी के मुताबिक मल्लीताल पर्दा धारा क्षेत्र स्थित सैयद ताज होमस्टे में गाजियाबाद के तीन पर्यटक ठहरे हुए थे। रविवार सुबह चेकआउट के कुछ देर बाद पर्यटक भागते हुए गए तो स्वामी जुबैर अहमद को कुछ अटपटा लगा। उसने पर्यटकों के कमरे में जाकर देखा तो बैड पर चादर से ढकी लाशनुमा आकृति देख उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल हरपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच उन्हें भी बैड पर लाश पड़ी होने का आभास हुआ। उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों को बुलाने के साथ ही उच्चाधिकारियों को भी सूचित कर दिया। इस बीच एसपी हरबंश सिंह भी मौके की ओर रवाना हो गए। मगर पुलिस ने चादर हटाकर देखा तो नीचे तकियों से आकृति बनी मिली। जिस पर पुलिस ने राहत की सांस ली। कोतवाल ने बताया कि तकियों को लाश की आकृति देने के साथ ही चादर पर टमाटर कैचअप भी लगाया गया था। जिससे प्रथम दृष्टया कमरे में लाश पड़ी होने का आभास हुआ। बताया कि संबंधित पर्यटकों के नंबर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, मगर नंबर बंद मिले। पर्यटकों के मोबाइल नंबर सर्विलांस में लगा दिए गए है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *