हरिद्वार: ग्राहक को लेकर हुए झगड़े में युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी का मददगार उसका चाचा हाथ नहीं आ सका। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम जुटी है।
नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रोड़ीबेलवाला चौकी क्षेत्र के लालजीवाला में सोमवार की देर रात घाट झोपड़ी में परचून की दुकान चलाने वाले रामजीत (50) निवासी पाकी मुकीमपुर जनपद अलीगढ़ यूपी हाल लालजीवाला वीआईपी से अतर सिंह ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी थी। अतर सिंह ने अपने भतीजे केदार उर्फ खेरिया पुत्र बुधई निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश हाल पता झुग्गी झोपड़ी लालजीवाला को फोन कर बुला लिया था। उसने चाकू से रामजीत पर हाथ, कंधा, माथे पर वार कर दिए थे। पिता को बचाने आए दिनेश (20) के सीने में चाकू से कई वार किए थे, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। एसएसपी के निर्देश पर तुरंत रामजीत की तहरीर पर हत्या, हत्या का प्रयास सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मंगलवार की देर रात एसएसआई सतेंद्र बुटोला, रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी, आरक्षी सुशील चौहान, बृजमोहन ने आरोपी केदार उर्फ खेरिया को चमगादड़ टापू से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बुधवार की सुबह कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। गंभीर रूप से घायल रामजीत का उपचार ऋषिकेश एम्स में चल रहा है।
