हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में एक घर में चोरी हो गई। परिवार मंदिर गया था। चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और नकदी व आभूषणों ले गए। मंदिर से लौटने के बाद परिवार को चोरी का पता चला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास लगे कैमरे खंगाले, जिसमें एक आरोपी घर से चोरी कर भागता हुआ नजर आया है। बृहस्पतिवार को विनीत राजपूत निवासी सर्वप्रिय विहार कॉलोनी का परिवार बिल्कवेश्वर मंदिर गया हुआ था। वापस लौटकर आए तो मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर अंदर पहुंचे। जहां दूसरे गेट की कुंडी टूटी हुई मिली। कमरों के अंदर रखी अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा होने के साथ ही नकदी और जेवर गायब थे। थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।