बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने संत गोपालमणि की गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने संबंधी मांग का समर्थन किया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार को संत गोपालमणि के नालूपानी (उत्तरकाशी) स्थित गोलोक धाम आश्रम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हिंदुओं को मतांतरण को लेकर जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने गोलोक चोपड़ धाम में भी तीन दिन पाठ करने की बात कही।
चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी): बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने संत गोपालमणि की गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने संबंधी मांग का समर्थन किया है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार को संत गोपालमणि के नालूपानी (उत्तरकाशी) स्थित गोलोक धाम आश्रम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हिंदुओं को मतांतरण को लेकर जागरूक रहने की सलाह दी। कहा कि हलीउल्लाह वाले अनपढ़-गंवार को दवाई के नाम पर बुलाते हैं और फिर उनका मतांतरण करवाते हैं। इस तरह के कृत्यों को रोकने के लिए जरूरी है कि हिंदू, पिछड़े लोगों की मदद करें। कहा कि वे यहां प्रवचन सुनाने, चमत्कार व सिद्धियां दिखाने नहीं आए हैं, बल्कि हिंदुओं को जगाने आए हैं। उन्होंने गोलोक चोपड़ धाम में भी तीन दिन पाठ करने की बात कही। इस मौके पर संत गोपालमणि, कथावाचक सीताशरण, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, केंद्रीय अनुसूचित जाति आयोग की पूर्व सदस्य डा. स्वराज विद्वान, रामसुंदर नौटियाल, सुमन बडोनी, मनोज कोहली, सुभाष नौटियाल, खिमानंद बिजल्वाण, नत्थीलाल बंगवाल, संगीता सेमवाल आदि मौजूद रहे।