नई दिल्ली: हफ्तों की भीषण गर्मी के बाद अब दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलने से लोगों को राहत मिली है। शुक्रवार दिन में दिल्ली के कई इलाकों में तेज से मध्यम गति से बारिश हुई है। दिल्ली के रोहिणी इलाके में तेज बारिश देखी गई है जबकि राजौरी गार्डन धौला कुआं एम्स आदि इलाकों में मध्यम गति से बारिश हो रही है। इससे एनसीआर का मौसम भी बदल गया है। भीषण गर्मी से बेहाल दिल्ली वालों के लिए शुक्रवार बेहद अच्छी खबर लाया है। शुक्रवार दिन में दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई वहीं कई इलाकों में मध्यम गति की बारिश हो रही है। बारिश के चलते एनसीआर के शहरों जैसे- गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम आदि का मौसम भी बदल गया है। यहां आसमान में बदली छा गई है।