हरिद्वार: मेला अस्पताल में युवक ने मौत को लगाया गले
हरिद्वार मेला अस्पताल में तब हड़कंप मच गया जब 24 वर्षीय तरुण ने अस्पताल की छत से कुद कर अपनी जान दे दी । तरुण बिलकेश्वर बाल्मिकी बस्ती का रहने वाला बताया जा रहा है । उसे एक दिन पहले सोमवार को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, वही हरिद्वार सीएमओ मनीष दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्महत्या की जानकारी पुलिस को दे दी गई है पुलिस इसकी जांच करेगी । स्वास्थ्य विभाग पर खड़ा होने वाला सवाल ये है कि आखिर एक मरीज अस्पताल में छत पर जाकर आत्महत्या कर लेता और विभाग कुछ नहीं कर पाता , यह स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही नहीं तो क्या है।
