हरिद्वार: पथरी जगजीतपुर स्थित मोहल्ला खेड़ा निवासी रिटायर शिक्षक कांति प्रसाद त्यागी ने एसएसपी को पत्र भेजकर ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत पत्र में उन्होंने अवगत कराया कि उसका ससुराल वालों से भूमि विवाद चल रहा है। उसकी पत्नी उसका साथ देने के बजाय ससुराल वालों का साथ दे रही है। उन्होंने भूमि विवाद को लेकर उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया और झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। उसे इन लोगोें से जान का खतरा बना हुआ है। उसने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।