हरिद्वार: एक महिला से चेन छीनने और दूसरी के चेन व टॉप्स उड़ाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, वीश्री निवासलू निवासी सेकेंड-ए मेन रोड नियर सीता सरकल पेट्रोल पंप गिरिनगर बेंगलूरू कर्नाटक ने तहरीर दी है। बताया कि अपने परिवार के साथ हरिद्वार आए थे और उत्तरी हरिद्वार के एक होटल में ठहरे थे। 25 जून की शाम रसोई ढाबा से खाना खाकर वापस लौट रहे थे। तभी होटल के पास पहुंचते ही बाइक सवार दो युवकों ने उनकी पत्नी वीणा के गले से चेन तोड़ ली। आधी चेन गले में ही रह गई और आधी लेकर युवक भाग गए। उधर, कीर्ति देवी पत्नी निवासी आदर्शनगर ने शिकायत दी कि वह बाजार से घर रही लौट रही थी। तभी दो युवकों ने रोक लिया और सम्मोहित कर सोने की चेन और टॉप्स लिए, उसके बाद आरोपी भाग निकले। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।