लक्सर
लक्सर राजकीय रेलवे पुलिस ने चलती ट्रेन में रेलयात्री का मोबाइल पार करने के आरोपी गिरफ्तार किया है। ट्रेन संख्या 8478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में ऋषिकेश निवासी सोनाली शर्मा पुत्री रामेश्वर शर्मा सफर कर रही थी। उन्होंने अपने भूरे रंग के बैग को सीट के पास स्टैंड पर रखे था। इसी बीच चकमा देकर किसी ने उनके बैग पार कर दिया। जिसमे एप्पल कम्पनी का लैपटॉप चार्जर डीएल पैन कार्ड एटीएम कार्ड क्रेडिट कार्ड और दस हजार रुपये नगद थे।घटना की तहरीर मिलते ही थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर सुभाष चन्द्र द्वारा अपनी पुलिस टीम को चोरो की धरपकड़ हेतु लगाया तथा मुखबिर तंत्र का भी सहारा लिया।एसओ सुभाष चन्द्र की मेहनत रंग लाई और चोरी की वारदात करने वाले एक आरोपी को धरदबोचा।पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मधु पुत्र सुरकीदास निवासी ग्राम मुटकाबाद कोतवाली लक्सर का होना बताया।वही आरोपी के पास से चोरी किया लैपटॉप व चार्जर भी बरामद किया।कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने दूसरे साथी के बारे में बताया।
थानाध्यक्ष सुभाष चन्द्र दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए रणनीति बनाये थे।तभी शनिवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि घटना से सम्बंधित एक युवक लक्सर फाटक पर खड़ा है। और कही भागने की फिराक में है।मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए।थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर सुभाष चन्द्र मय हमराह कांस्टेबल करम सिंह,पवन कुमार,को साथ लेकर मुखबिर की बताई जगह पर घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को धर दबोचा।नाम पता पूछने पर उपरोक्त युवक ने अपना नाम नरेन्द्र उर्फ छोटा पुत्र धीर सिंह निवासी मुटकाबाद कोतवाली लक्सर का होना बताया।कड़ाई से पूछताछ करने पर उपरोक्त ने बैग चोरी की घटना में शामिल होना बताया।
वही आरोपी के पास से चोरी किया गया सामान क्रमशःबैग,बुक,डायरी,यूएसबी केबल,आधार कार्ड, पैन कार्ड,डीएल,डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड,बरामद किया।आरोपी को सम्बंधित धाराओ में निरुद्ध करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया।
