रूड़की: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच बहस इतनी बढ़ गई की विवाद खुनी संघर्ष में बदल गया जिसमे से एक 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बहादुरपुर खादर गांव के अमरीश और अशोक के बीच जमीन का विवाद था जिसमें अशोक की मौत हुई है। पेट में सरिया घोंपकर अशोक की हत्या की गई है।
